Education Local Alerts

DSPMU में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन | Students Protest Fee Hike at DSPMU with Campus Lockdown and March

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कॉमर्स विभाग में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आक्रोश सोमवार को चरम पर पहुँच गया। अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) दोनों स्तरों के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कैंपस में मार्च निकाला, पुराने भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की और कुलपति व कुलसचिव का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

छात्रों का कहना है कि वे महीनों से फीस कम करने और विभाग में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो फीस में कोई राहत दी गई और न ही इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हुआ।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने नई इमारत से प्रशासनिक भवन तक मार्च किया और नारेबाजी करते हुए कहा कि बिना कुलपति के उनसे सीधे बातचीत किए आंदोलन खत्म नहीं होगा। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि फीस वापस नहीं ली गई या सुविधाओं में ठोस सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews Local Alerts

दुर्गा पूजा 2025: रांची प्रशासन की शांति समिति बैठक, सुरक्षा और व्यवस्था पर हुआ मंथन

आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार को रांची जिला प्रशासन ने केंद्रीय