राँची में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व
कैथोलिक समुदाय द्वारा रविवार को बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया। पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर से ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वासियों ने हिस्सा लिया।
शोभायात्रा पुरुलिया रोड से शुरू होकर सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, ओल्ड एचबी रोड, थड़खना और लालपुर चौक से गुजरती हुई डंगराटोली चौक पहुँची। यात्रा का समापन लोयला मैदान में प्रार्थना सभा के साथ किया गया।
पूरे मार्ग में विश्वासियों ने गीत, प्रार्थना और संदेशों के माध्यम से शांति व सद्भाव की भावना को प्रकट किया।
.

