CityNews Events Local Alerts

राँची में भव्य शोभायात्रा के साथ ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया | Christ the King Feast Celebrated with Grand Procession in Ranchi

राँची में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व

कैथोलिक समुदाय द्वारा रविवार को बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया। पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर से ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वासियों ने हिस्सा लिया।

शोभायात्रा पुरुलिया रोड से शुरू होकर सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, ओल्ड एचबी रोड, थड़खना और लालपुर चौक से गुजरती हुई डंगराटोली चौक पहुँची। यात्रा का समापन लोयला मैदान में प्रार्थना सभा के साथ किया गया।

पूरे मार्ग में विश्वासियों ने गीत, प्रार्थना और संदेशों के माध्यम से शांति व सद्भाव की भावना को प्रकट किया।

.

#ranchi#christisking#Jharkhand#ChristIsKing

#christmas#Christian#ranchiupdates

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल