राँची के संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय के पास उद्धव बाबू लेन स्थित F.N. & Gouri Tower में आज सुबह अचानक आग लग गई। धुआँ उठता देख निवासियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। समय रहते पहुँची अग्निशमन दल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण मीटर रूम में लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Fire Breaks Out at F.N. & Gouri Tower in Ranchi | राँची के F.N. & गौरी टॉवर में लगी आग

