मेन रोड से गुजरते समय संकट मोचन मंदिर के पास सड़क किनारे कपड़े बेचने वाले इन लोगों को आपने ज़रूर देखा होगा। किफायती दाम होने की वजह से इनके पास हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
लेकिन सवाल यह है कि क्या इन्हें भी व्यवस्थित रूप से विस्थापित कर किसी उचित स्थान पर दुकान नहीं दी जानी चाहिए? इससे न केवल इनके व्यापार में स्थायी और सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि वर्तमान जगह का उपयोग भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। यदि जिला प्रशासन पहल करे, तो यहां पार्किंग बनाना भी संभव है।

