राँची नगर निगम की हॉर्टिकल्चर शाखा शहर को हरित, स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए दो विशेष टीमें रोजाना अलग-अलग इलाकों में जाकर सड़क किनारे पेड़ों की छटाई, पार्कों की देखरेख और पौधारोपण कर रही हैं।
नवंबर से अब तक मछली घर, मोरहाबादी, एजी मोड़, जेएससीए स्टेडियम के पास, मौसीबाड़ी रोड, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, जय प्रकाश नगर, कडरू, अशोक नगर और जयपाल सिंह स्टेडियम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटिंग की गई है।
इसके साथ ही शहर के चौराहों, डिवाइडरों और खाली स्थानों पर नए “ग्रीन पैच” विकसित किए जा रहे हैं। कई जगह फॉक्सटेल पौधों का रोपण भी किया जा रहा है, जिससे शहर और खूबसूरत दिख सके।
निगम का लक्ष्य राँची को और अधिक हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है। साथ ही नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई है। यदि कहीं पेड़ की शाखाएँ सड़क पर झुक रही हों या खतरा पैदा कर रही हों, तो लोग टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकते हैं। हॉर्टिकल्चर टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।

