राज्य सरकार के निर्देश पर राँची में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए आज 50-बेड क्षमता वाले आधुनिक अस्थायी शेल्टर शेड सह आश्रय गृह का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन ऑनरेबल न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा, डालसा के सचिव रवि कुमार भास्कर एवं निगम के प्रशासक सुशांत गौरव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुशांत गौरव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शहर का कोई भी नागरिक ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो। यह पहल मानव जीवन और गरिमा की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आश्रय गृह में गर्म व आरामदायक बिस्तर, स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त प्रकाश, मच्छर-रोधी सुविधा, 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, पंजीकरण व सहायता काउंटर तथा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग सुरक्षित सेक्शन की व्यवस्था की गई है। वहीं निगम की रेस्क्यू टीम लगातार शहर में आश्रय-विहीन लोगों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित आश्रय तक पहुंचा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे किसी व्यक्ति की सूचना नगर निगम हेल्पलाइन 18005701235 पर दें।

