झारखंड में लंबित ई-कल्याण छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों में बढ़ते आक्रोश ने आंदोलन का रूप ले लिया है। इसी मुद्दे पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) द्वारा 4 दिसंबर को डुमरी से शुरू की गई छात्र अधिकार पदयात्रा मंगलवार को राँची पहुँची। बूटीमोड़ चौक से बड़ी संख्या में युवाओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला, जो विधानसभा परिसर के समीप पहुँचा और वहाँ धरना दिया गया।
छात्रवृत्ति भुगतान में लंबित मामलों को लेकर सदन में भी सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं।
जेएलकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि 180 किलोमीटर की यह पदयात्रा छात्रों की आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए निकाली गई है। उन्होंने तुरंत छात्रवृत्ति जारी करने की मांग दोहराई। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निम्न वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ई-कल्याण छात्रवृत्ति जीवनरेखा है, लेकिन देरी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

