विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राँची में थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों, उनके परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन, राँची की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से सरकार द्वारा थैलेसीमिया/सिकल सेल से जुड़ी स्वास्थ्य नीतियों में सुधार और ज़रूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिलाएँ, बच्चे और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

