केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गुरुवार सुबह हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर स्थित शाहनवाज़ के घर पर छापेमारी की। अचानक की गई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम के पहुंचते ही घर और परिसर की व्यापक तलाशी शुरू कर दी गई।
छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 20 से अधिक सीआरपीएफ जवान मौके पर तैनात रहे। सुरक्षा दल में महिला और पुरुष, दोनों तरह के जवान शामिल थे, जिन्होंने घर के अंदर और आसपास के इलाकों को घेरकर जांच अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई हजारीबाग में सक्रिय आतंकी नेटवर्क, उसके संभावित संपर्कों और टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले की जांच के तहत की जा रही है। फिलहाल शाहनवाज़ को एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

