अरगोड़ा चौक से हरमू होते हुए डिबीडीह तक प्रस्तावित रोड/फ्लाईओवर का DPR बनकर तैयार हो गया है और इस प्रस्तावित योजना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति मिल गई है।
तैयार डीपीआर में कुल 3.804 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का प्रस्ताव है जिसमे सर्विस रोड भी शामिल है।
फ्लाईओवर हरमू (काव होटल के पास) से शुरू होकर डिबीडीह पुल (सेलर्स नॉट होटल के पास), चापु टोली (कटहल मोड़) और अशोक नगर रोड नंबर–3 तक जाएगा।
निर्माण पूरा होने के बाद अरगोड़ा चौक से कडरू हरमू मोड़ तक पहुँचने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
परियोजना शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में जाम की समस्या में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। अरगोड़ा–हरमू रोड, कडरू रोड, कटहल मोड़ और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही और सुचारू होगी। स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को सबसे अधिक सुविधा मिलने की संभावना है।

