राँची में 14–15 दिसंबर 2025 को शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय अखिल भारतीय समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा के ऐतिहासिक उलगुलान, उनके संघर्ष और उनके संदेश को देशभर में नए सिरे से याद करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान विभिन्न राज्यों में बिरसा मुंडा के योगदान और आदिवासी समाज की भूमिका पर कई राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित किए गए, जिनका अंतिम चरण राँची में संपन्न होगा।
समारोह का उद्घाटन 14 दिसंबर को होगा। इसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र में ‘उलगुलान और बिरसा मुंडा का योगदान’ विषय पर विशेषज्ञ वक्ता अपने विचार रखेंगे और जयंती स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
15 दिसंबर को एसडीसी हॉल, पुरुलिया रोड में “बिरसा मुंडा का जीवन-संघर्ष, आज की परिस्थितियाँ और चुनौतियाँ” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा जिसमें देशभर के विद्वान व समाजसेवी शामिल होंगे।
आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य बिरसा मुंडा के विचारों को वर्तमान सामाजिक-पारिस्थितिक संदर्भों में अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाना है।

