राँची से लखनऊ के लिए जल्द ही नई ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन पलामू होते हुए अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुँचेगी। वहीं, राँची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में सातों दिन चलेगी, जिसमें तीन दिन यह लोहरदगा–पलामू रूट से और बाकी चार दिन हजारीबाग–कोडरमा रूट से संचालित होगी।
पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम के नेतृत्व में झारखंड के कई सांसदों ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस बैठक में राँची–लखनऊ नई ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने पर सहमति मिली। रेलवे मंत्री ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
बैठक में झारखंड की स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर भी सहमति बन गई है। साथ ही, पलामू–लखनऊ नई रेलवे लाइन की माँग पर भी चर्चा हुई। सांसदों के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में राँची–लखनऊ नई ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने पुष्टि की कि राजधानी एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो के बजाय तीन दिन पलामू रूट से चलेगी और स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस को चालू करने का निर्देश भी दिया जा चुका है।

