CityNews

राँची में बड़ी अलाव व्यवस्था शुरू | Ranchi Launches Large-Scale Bonfire Arrangements

राज्य सरकार के निर्देश पर शीतलहर और रात के तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए राँची जिला प्रशासन ने पूरे जिले में बड़े पैमाने पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रशासन की इस विशेष पहल के तहत राँची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसरों से लेकर खुले स्थानों पर रात में सोने वाले लोगों की बस्तियों तक अलाव जलाए जा रहे हैं।

साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में भी पंचायत भवन परिसरों, प्रखंड मुख्यालयों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों, मजदूर चौकियों तथा बेघर और दिहाड़ी मजदूरों की अधिक संख्या वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।

अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लकड़ी और कोयले की कमी किसी भी स्थिति में न हो। मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ठंड में किसी भी नागरिक, विशेषकर बेघर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ठेला चालकों और रात में ड्यूटी करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, यही सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन