प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानलेवा कफ सीरप की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ आज सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह सात बजे से ईडी की कई टीमें झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 25 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। राँची स्थित तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद शैली ट्रेडर्स भी इस कार्रवाई के दायरे में है, जिसके जरिए झारखंड में इस खतरनाक कफ सीरप का बड़ा नेटवर्क संचालित होने की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और राँची में ताबड़तोड़ छापे मार रही हैं। जांच में उन व्यापारियों को भी शामिल किया गया है जो इस अवैध कफ सीरप की सप्लाई चेन से जुड़े हुए हैं। शैली ट्रेडर्स के संचालक भोला प्रसाद के तुपुदाना स्थित फ्लैट में भी ईडी की टीम पहुंची है। भोला प्रसाद उत्तर प्रदेश के बनारस में दर्ज एक प्राथमिकी में आरोपी हैं और मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल के सहयोगी बताए जाते हैं।

