भारत और नेपाल के बीच दिव्यांगजनों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट सीरीज चैंपियन स्पिरिट कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रमजान अली के 27 गेंदों पर 43 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल शर्मा (63 रन) और कप्तान सूव्रो जोरदर (55 रन) की दमदार पारियों के दम पर लक्ष्य 16.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गेंदबाजी में साजिद तंबोली ने 3 विकेट लिए। यह सीरीज उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम, राँची में आयोजित की जा रही है। आयोजन झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से हो रहा है।

