राजधानी राँची में कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर कारोबारियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बंटी-बबली की तर्ज पर सक्रिय यह दंपती शहर के बड़े व्यवसायियों को निशाना बनाता था। शिकायत मिलने पर कांके थाना पुलिस ने इंटरस्टेट ठगी गिरोह का खुलासा करते हुए शिवाजी पाटिल उर्फ अमित महतो और एंजेला कुजूर को दबोच लिया। दोनों की तलाश ओडिशा पुलिस भी कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने रामगढ़ जिले के व्यवसायी सरोजकांत झा से कम ब्याज और कम प्रोसेसिंग फीस पर बड़ा लोन दिलाने का वादा कर 74 लाख रुपये ऐंठ लिए। लोन न मिलने पर ठगों ने एक ऐसी जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करा दिया, जो उनकी थी ही नहीं। जांच में सामने आया है कि दंपती ने कई कारोबारियों को इसी तरह ठगा है। पुलिस आगे की कार्रवाई और अन्य पीड़ितों की पहचान में जुटी है।

