झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में रविवार को चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) में धमाका हुआ, जिससे जवानों को गंभीर चोटें आईं। विस्फोट के बाद मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।
जवानों की हालत नाजुक होने के कारण प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए राँची भेजा। घायल जवानों को शहर के राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

