मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राँची शहर की यातायात व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों पर यातायात सुचारु रखने, बिजली के खंभों पर लटके अव्यवस्थित तारों को ठीक करने और अनावश्यक कट्स बंद करने पर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ बैठक कर तारों के व्यवस्थितकरण का निर्देश दिया। साथ ही टोटो परिचालन को लेकर मार्ग निर्धारण, अनुशासन और चालकों के लिए यूनिफॉर्म व पहचान विवरण अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने चरणबद्ध तरीके से राँची को सुरक्षित, सुगम और सुंदर शहर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

