राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 21 वर्षीय सजबीन परवीन का शव उसके ससुराल रमजान कॉलोनी स्थित कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही सजबीन के मायके वाले राँची पहुंचे और ससुराल पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि शादी के बाद से ही सजबीन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और मायके से हिस्सा लाने का दबाव बनाया जा रहा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और मारपीट की भी खबर है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

