रिम्स की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट्स और मकानों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्त किया जा रहा है। मंगलवार को कार्रवाई के लिए दो जेसीबी मशीनें मंगाई गईं, जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई।
प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि न्यायालय के निर्देशानुसार आगे भी यह कार्रवाई सख्ती के साथ जारी रहेगी।

