बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ राँची के इटकी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक महिला डॉक्टर का कथित रूप से हिजाब हटाने के मामले को लेकर की गई है। शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुर्तजा आलम द्वारा दर्ज कराई गई है।
थाने में दी गई शिकायत में कहा गया है कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हिजाब खींचे जाने की घटना अब सार्वजनिक डोमेन में आ चुकी है। शिकायतकर्ता ने इस कृत्य को आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि धार्मिक परिधान के साथ सार्वजनिक मंच पर किया गया ऐसा व्यवहार न केवल अनुचित है, बल्कि यह महिला की गरिमा, लज्जा और शारीरिक स्वायत्तता पर सीधा आघात करता है।

