राँची में शुरू हुआ दिशोम गुरु शिबू सोरेन JEE–NEET कोचिंग संस्थान, 300 छात्रों को मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन।
राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी में सोमवार को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ा, जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस संस्थान के पहले चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जो राज्य के विभिन्न बोर्डों से आए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर स्थापित यह संस्थान आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक पहल है। JEE और NEET की तैयारी की जिम्मेदारी कोटा के प्रतिष्ठित मोशन संस्थान को सौंपी गई है। यहां छात्रों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण कोचिंग देकर मेडिकल और इंजीनियरिंग के बेहतर संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा।

