झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में राज्य सरकार और बैंक ऑफ इंडिया के बीच वेतन एवं पेंशन खाता पैकेज को लेकर ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। प्रोजेक्ट भवन में हुए इस करार का उद्देश्य राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों को सुरक्षा, सम्मान और भविष्य की मजबूत गारंटी देना है।
इस समझौते के तहत वेतन खाता धारक कर्मचारियों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के निःशुल्क बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसमें ₹2 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा, ₹1 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और डेबिट कार्ड पर ₹10 लाख का बीमा कवर शामिल है। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए ₹10 लाख तक का अलग प्रावधान किया गया है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

