झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेयर एक्सपो उत्सव 16 सितंबर से मोराबादी मैदान में शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद सुबह 11 बजे करेंगे।
सात दिनों तक चलने वाले इस मेले में 400 से अधिक स्टॉल लगाए जाएँगे। इनमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ बांग्लादेश, थाईलैंड और अफगानिस्तान के व्यापारी भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। ग्राहकों को यहाँ 5% से 50% तक की आकर्षक छूट पर खरीदारी का मौका मिलेगा।
इस बार फेयर में कई खास आकर्षण शामिल हैं। शॉपिंग के लिए ए.सी. जर्मन हैंगर लगाए गए हैं, महिलाओं के लिए पिंक हैंगर और बच्चों के लिए फनगोला एम्यूजमेंट पार्क की व्यवस्था की गई है। स्वादिष्ट व्यंजनों से भरे फूड ज़ोन के साथ-साथ स्टार्टअप बाजार और अर्बन ज़ोन भी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। सातों दिन डांस, फैशन शो, योगा, डॉग शो समेत कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
ये जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में अध्यक्ष प्रतीक जैन, एक्सपो के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, सिद्धार्थ चौधरी, जेसी साकेत अग्रवाल व प्रवक्ता आदित्य जालान ने दी।

