राँची के अरगोड़ा स्थित पर्ल ऑर्किड सोसाइटी अपार्टमेंट में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की आशंका सिलिंडर ब्लास्ट से जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

