पेसा कानून लागू होने पर आदिवासी समाज का आभार मार्च, सीएम आवास पहुंचे सैकड़ों लोग
केंद्रीय सरना समिति के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी आज राँची के मोरहाबादी मैदान से पैदल मार्च करते हुए डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान और सिधु–कान्हू पार्क होते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। करमटोली छात्रावास के विद्यार्थी ढोल-नगाड़ा और मांदर की थाप पर नाचते-गाते शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने पेसा कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आभार जताया।
सीएम ने कहा कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा और ग्रामसभा को सशक्त करने के लिए पेसा कानून मील का पत्थर है, पर इसकी सफलता समाज की जागरूकता से तय होगी। केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि कानून से पलायन रुकेगा और आदिवासी अधिकार मजबूत होंगे।

