साल समाप्ति की ओर है। लोग पूछ रहे हैं, यह साल कैसा रहा और आने वाले साल की हमारी क्या योजना है?
तो चंद शब्दों में बस यही उत्तर है
गुज़रते हुए साल ने बहुत कुछ सिखाया है,
कुछ मतलबी चेहरों ने, तो कुछ अपनों ने भी रंग दिखाया है।
अब आने वाले साल में थोड़ा संभलकर चलना है,
हाथ मिलाना है, पर सबको गले नहीं लगाना है।
कमेंट में बताएं आपके लिए कैसा रहा वर्ष 2025 और 2026 के लिए आपकी क्या योजना है।

