ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल में 11 से 15 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता 2025-26 में झारखण्ड का नाम रोशन हुआ है। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल के छात्र रौनक राज महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 397/400 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। ![]()
रौनक की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल और राज्य में खुशी की लहर है। खास बात यह है कि उनके हुनर को देखते हुए उन्हें अब ओलंपिक पदक विजेता एवं पद्मश्री सम्मानित गगन नारंग से व्यक्तिगत प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
रौनक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और लगातार की गई मेहनत को दिया है।
वहीं, इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गोल्डन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, मांझा (रोहतक) के छात्र सत्यव्रत को मिला।