Women’s Hero Hockey India League (HIL) 2025-26 के आज के मुकाबले में Shrachi Bengal Tigers ने JSW Soorma Hockey Club को 1-0 से मात दी।
मैच का एकमात्र गोल पहले क्वार्टर में Agustina Gorzelany ने पेनल्टी कॉर्नर पर दमदार ड्रैग फ्लिक से दागा। इसके बाद JSW सूरमा ने लगातार आक्रमण किए और कई पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए, लेकिन टाइगर्स की सख्त और संगठित डिफेंस ने बराबरी नहीं होने दी। पूरे मैच में मिडफील्ड में कड़ी टक्कर देखने को मिली, मगर टाइगर्स ने धैर्य बनाए रखते हुए बढ़त बरकरार रखी और सीज़न की जीत के साथ शानदार शुरुआत की।
#Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #HockeyIndia #HeroHockeyIndiaLeague

