फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को हुए। सुबह से ही स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल, डंगराटोली में वोटिंग को लेकर सदस्यों की भीड़ रही। इसके बाद मतगणना होगी और आज ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
इस बार कार्यकारिणी समिति की 21 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 56 नामांकन हुए थे, लेकिन 6 नाम वापस लिए गए। वहीं, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए केवल 6 नामांकन आए, जिसके चलते सभी उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि कुल 3985 वोटर्स है।

