मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास में कल मशहूर पार्श्व गायिका और झारखण्ड की बेटी शिल्पा राव अपने परिवारजनों के साथ पहुँचीं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने उनसे मुलाकात की और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का सम्मान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पा राव की आवाज़ ने न सिर्फ देश-विदेश में संगीत प्रेमियों का दिल जीता है, बल्कि झारखण्ड का मान और गौरव भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रतिभाओं ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है और शिल्पा जी की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर शिल्पा राव ने मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन का आभार व्यक्त किया और कहा कि झारखण्ड की मिट्टी ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है।

