आज रांची के बिहार क्लब में सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, RMC के प्रशासक सुशांत गौरव, एसएसपी राकेश रंजन, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और पंडाल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि रांची शहर में हर त्यौहार भाईचारे और सहभागिता के साथ मनाया जाता है। सद्भावना समिति हमेशा इस परंपरा को जीवित रखती आई है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
वहीं, एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि प्रशासन और पुलिस उतनी ही मजबूत होती है जितना उन्हें समाज का सहयोग मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी सद्भावना समिति प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।

