आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी राँची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय दिवाली मेला में मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन को शामिल होने का आमंत्रण दिया।
जेसोवा की सचिव मनु झा ने आमंत्रण पत्र सौंपते हुए बताया कि दिवाली मेला में स्थानीय कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को प्रोत्साहन दिया जाएगा। मेला में पारंपरिक और आधुनिक उत्पादों के साथ-साथ मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर जेसोवा की कोषाध्यक्ष शिवानी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य निक्की टोप्पो, जेसिना सिद्दीकी और ऋचा वर्णवाल भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की सांस्कृतिक पहचान और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होते हैं।

