राँची सदर के एस.डी.ओ.-सह-एस.डी.एम. उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र में “कोटपा अमेंडमेंट एक्ट 2021” के तहत विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान सर्कुलर रोड स्थित ड्रामा बार एंड रेस्तरां, लालपुर चौक स्थित मून टाउन बार एंड रेस्तरां और धुनकी लाउंज एंड रेस्तरां समेत मोरहाबादी वेंडर मार्केट में औचक निरीक्षण किया गया।
जांच में नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर धुनकी लाउंज एंड रेस्तरां पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया, वहीं मोरहाबादी वेंडर मार्केट में 15 लोगों को धूम्रपान करते हुए पकड़कर चालान काटा गया।
अभियान में डॉक्टर ताबा रिजवी, डॉ॰ पवन कुमार, थाना प्रभारी रूपेश सिंह, सुशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे। एस.डी.ओ. ने कहा कि रेस्तरां में हुक्का या तंबाकू उत्पादों का सेवन व व्यवसाय दंडनीय अपराध है, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

