राँची जिले के बुंडू इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप वाहन बुंडू टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
घटना की सूचना मिलते ही बुंडू थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ की मौत की आशंका जताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल बुंडू ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए राँची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

