आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि यह महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज साबित हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी और एलिचा हीली की शुरुआती साझेदारी के बाद लिचफील्ड की शतकीय पारी तथा पेरी और गार्डनर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
जवाब में भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया। दोनों के बीच हुई 185 रनों की साझेदारी ने भारत को 49वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
अब 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे। पूरा देश अब टीम इंडिया से खिताब जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है।

