॥जय माँ जगद्धात्री॥
तुपुदाना स्थित रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम परिसर में शुक्रवार को जगद्धात्री पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई। यह पूजा रांची जिले की सबसे पुरानी और प्रमुख जगद्धात्री पूजाओं में से एक मानी जाती है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1958 में हुई थी।
पूजा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और धूप-दीप से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। पूजा का मुख्य आकर्षण रही भव्य देवी प्रतिमा, जिसका दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे।
महा भोग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने जगद्धात्री माता से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। परंपरा और आस्था का संगम बन चुकी यह पूजा तुपुदाना क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन गई है।

