उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को समाहरणालय में पेंशन दरबार सह सेवा निवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रांची जिले के 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह राँची जिला प्रशासन की विशेष पहल है, जिसके तहत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके सभी सेवानिवृत्ति लाभ, जैसे पेंशन और ग्रेच्युटी आदि, प्रदान किए जाते हैं।
सम्मानित शिक्षकों में अलका रानी देमता, अमृता सहाय, निर्मला एक्का, जे.एस.पी.डी. मिंज, मुक्ता कुमारी एक्का, सुरेन्द्र बारला, सलोमी एक्का, सरोजनी एक्का, प्रभा कुजूर और फुलकेरिया भवरा शामिल हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सेवानिवृत्ति के ही दिन लाभ प्रदान करना जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहें और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनें।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

