Eternal rest grant unto them, O Lord, and let perpetual light shine upon them. May they rest in peace. Amen
आज इसाई मिशनरी समुदाय कब्र पूजा कर रहे हैं और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर ख्रीस्त विश्वासी अपने सगे-संबंधियों की कब्रों को फूल, माला और मोमबत्ती से सजा रहे हैं। परंपरा के अनुसार, इस दिन परिवार के सदस्य कब्र पर जाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं और दिवंगत आत्माओं के लिए ईश्वर से शांति की प्रार्थना करते हैं। कब्र पूजा को ईसाई समुदाय में ‘ऑल सोल्स डे’ के रूप में भी जाना जाता है, जो श्रद्धा और स्मरण का प्रतीक माना जाता है।

