राजधानी राँची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम तालाब में रविवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक तालाब में नहाने के लिए उतरा था, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने युवक की तलाश शुरू की। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी छठ पर्व के दौरान इसी तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद यह तालाब एक बार फिर चर्चा में है।

