पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, राँची में झारखण्ड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान धोनी ने युवा खिलाड़ियों से उनके खेल, फिटनेस और मानसिक तैयारी को लेकर बातचीत की और उपयोगी टिप्स दिए। धोनी ने खिलाड़ियों को मैदान पर धैर्य बनाए रखने और निरंतर अभ्यास की सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में सफलता अनुशासन और निरंतर मेहनत से मिलती है। धोनी के मार्गदर्शन से युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों ने धोनी से मुलाकात को प्रेरणादायक बताया।
Ranchi स्टेडियम में Dhoni की Surprise Visit – Jharkhand U-19 Players को दिए Success Tips 🏏

