झारखंड पुलिस की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती तदाशा मिश्रा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात उनके द्वारा प्रभारी डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत एक शिष्टाचार भेंट थी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति और पुलिस विभाग के कार्यों को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने तदाशा मिश्रा को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में झारखंड पुलिस बेहतर समन्वय और दक्षता के साथ कार्य करेगी।
गौरतलब है कि श्रीमती तदाशा मिश्रा झारखंड कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और राज्य की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

