CityNews Local Alerts

राँची नगर निगम ने किया अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निरीक्षण | RMC Team Inspects Atal Smriti Vendor Market Under ADM Sanjay Kumar’s Supervision

राँची नगर निगम के अपर प्रशासक श्री संजय कुमार के नेतृत्व में आज निगम की टीम ने अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया।

अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि अनाधिकृत कब्जाधारियों को 24 घंटे में स्वयं कब्जा हटाना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं, यदि वे सड़क पर दुकान लगाते पाए गए तो उनका आवंटन रद्द किया जाएगा।

उन्होंने निगम की टीम को सभी दुकानों का सत्यापन और अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि आवंटित स्थल के अतिरिक्त कहीं सामान रखने या दुकान विस्तार करने पर सामान जब्त किया जाएगा।

श्री कुमार ने मार्केट में नियमित साफ-सफाई, सीसीटीवी और लाइटों की दुरुस्ती सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वेंडर मार्केट के मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त रखने और बाहर ठेला या दुकानें न लगाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक एवं निगम कर्मी उपस्थित थे।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल