राँची। वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर राँची के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आलोक में अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम ने हरमु मैदान थाना क्षेत्र (अरगोड़ा, राँची) में छापामारी की।
कार्रवाई के दौरान दो युवकों — अभिषेक चौहान उर्फ सोल (उम्र 19 वर्ष) एवं सुरज सिंह उर्फ सुरज राज (उम्र 21 वर्ष) — को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से 78 पुड़िया ब्राउन शुगर (7.60 ग्राम) एवं 6 पुड़िया ब्राउन स्टोन (1.05 ग्राम) बरामद की।
दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

