CityNews Local Alerts Politics

खेलगांव में एनसीसी कैडेट्स ने मनाया वंदे मातरम् के 150 वर्ष का जश्न | NCC Cadets Celebrate 150 Years of Vande Mataram at Khelgaon, Ranchi

राँची। वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर राँची के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आलोक में अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम ने हरमु मैदान थाना क्षेत्र (अरगोड़ा, राँची) में छापामारी की।

कार्रवाई के दौरान दो युवकों — अभिषेक चौहान उर्फ सोल (उम्र 19 वर्ष) एवं सुरज सिंह उर्फ सुरज राज (उम्र 21 वर्ष) — को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से 78 पुड़िया ब्राउन शुगर (7.60 ग्राम) एवं 6 पुड़िया ब्राउन स्टोन (1.05 ग्राम) बरामद की।

दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल