झारखंड की घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने भव्य रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उमड़े और नारेबाजी से माहौल चुनावी रंग में रंग गया। अब उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।
घाटशिला उपचुनाव में थमा प्रचार – हेमंत और कल्पना सोरेन के रोड शो में उमड़ी भीड़

