जेवीएम श्यामली में रविवार को आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक समारोह “HARBINGERS” में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंकों की प्राप्ति नहीं, बल्कि संवेदनशील, संस्कारित और उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण करना है। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। राज्यपाल ने कहा कि जेवीएम श्यामली अपनी उत्कृष्टता के कारण पूरे देश में विशेष पहचान रखता है। पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सादगी और अनुशासन इस संस्थान की मूल भावना को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने सक्षम बालिका खुशबू को सम्मानित किया तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका कृष्ण: द डिवाइन रेजोनेंस ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेकन के सीएमडी संजय कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य और अभिभावक उपस्थित थे।

