राँची नगर निगम के प्रशासक ने आज वार्ड-12 स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आश्रय गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, यात्रियों की सुविधाओं और प्रबंधन का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बस टर्मिनल की लोकेशन के लिए बड़ा और साफ-सुथरा साइनबोर्ड लगाने, यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना बोर्ड और रूट चार्ट लगाने, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग और लैंडस्केपिंग कराने, सड़क मरम्मत और नालों की सफाई जल्द पूरा करने तथा बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए आधुनिक टॉयलेट निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। अवैध कब्जों पर भी सख्ती दिखाते हुए, उन्होंने अवैध और कबाड़ वाहनों को हटाने व उन पर जुर्माना लगाने, तथा खाली दुकानों की स्थिति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस और निगम कर्मियों के संयुक्त प्रयास से निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने को कहा गया, साथ ही परिसर में किसी भी प्रकार के अवैध ढांचे या अतिक्रमण को बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी। आश्रय गृह की व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया, परंतु ठंड को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े, बिस्तर और हीटर जैसी सुविधाएँ बढ़ाने का निर्देश दिया गया। प्रशासक ने कहा कि आमजन की सुविधा सर्वोपरि है और नगर निगम इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
राँची नगर निगम प्रशासक का बस टर्मिनल और आश्रय गृह का निरीक्षण, सफाई व सुविधाओं में सुधार के निर्देश

