राँची की सड़कों पर पुलिस की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है। आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर शहर में तीनों एसपी के संयुक्त नेतृत्व में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की रात कांके चांदनी चौक और कटहल मोड़ के पास सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों को पकड़ा गया। पुलिस ने कड़ी जांच के दौरान कई वाहनों पर जुर्माना लगाया और वैधानिक कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को चिन्हित कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की गई। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। मौके पर ही कई वाहनों से काली फिल्में हटवाई गईं और जुर्माना वसूला गया।
राँची में बढ़ी पुलिस सक्रियता: SSP के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान तेज

