चुटिया बाजार में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चुटिया पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा। इससे पहले मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने भीड़ से चालक को छुड़ाया और उसे थाना ले गई।

