राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश आज राँची पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। दीपक प्रकाश बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सह-प्रभारी के रूप में सक्रिय रहे थे। एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली जीत के बाद यह उनका पहला राँची आगमन था। इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि बिहार में मिली ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार की नीतियों पर जनता के गहरे विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने इसे विकास, स्थिरता और सुशासन की जीत बताया।
एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का राँची आगमन, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

